क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद की ताजा अपराधिक खबरें, यहां देखें

Listen to this article

रामलीला देखने जा रहे व्यक्ति की बाइक छीनकर फरार हुए दो आरोपी दबोचे

हरिद्वार: रामलीला देखने जा रहे व्यक्ति की बाइक छीनकर फरार हुए दो आरोपियों को थाना सिडकुल पुलिस ने छीनी गयी बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को मेहवड़ कलां निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3अक्तूबर को वह बाइक से रामलीला देखने टिहरी विस्थापित कालोनी जा रहा था। लाल बाग पुल के पास तीन चार अज्ञात व्यक्ति तमंचा के बल पर बाइक लूटकर फरार हो गए। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने एआरटीओ तिराहे के पास से विशाल उर्फ टाये टाये पुत्र बिरजा निवासी ग्राम हेतमपुर सिडकुल व उदय पुत्र अरविंद निवासी ग्राम लिब्बरहेडी थाना मंगलौर को चोरी की गयी मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,कोर्ट चौकी प्रभारी एसआई ब्रह्मदत्त बिजलवान,कांस्टेबल ललित बोरा व हरि सिंह शामिल रहे।

चोरी की योजना बना रहे चार दबोचे

हरिद्वार: थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दवा चौक के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी गुड्डू उर्फ हरेंद्र पुत्र भागीरथ सिंह निवासी मिलाप नगर शिव मंदिर के पास डन्डेरा सिविल लाइन रुड़की हाल निवासी ग्राम हेतमपुर सिडकुल,समीर अली पुत्र फुरकान अली निवासी ग्राम रोशनाबाद जामा मस्जिद सिडकुल, लाल सिंह पुत्र सुनीत कुमार निवासी ग्राम बिनारसी रविदास मंदिर वाली गली थाना भगवानपुर हाल निवासी हेतमपुर सिडकुल व बंटी पुत्र देशराज निवासी करनंजालि डोलीचंदपुर नीरज की दुकान के सामने थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हेतमपुर सिडकुल के कब्जे से एक लोहे का हथौड़ा एक लोहे की छेनी, हथौड़ी,आला नकब पेचकस प्लास आदि बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में एसआई महीपाल सैनी,हेडकांस्टेबल संजय तोमर,कांस्टेबल कुलदीप डिमरी, कुलदीप सिंह शामिल रहे।

सिडकुल पुलिस ने शातिर वाहन चोर दबोचे

हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिल बरामद की हैं। वाहन चोरी की मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग जगह से अंकुर पुत्र प्रवीण निवासी बनारसी थाना भगवानपुर हाल निवासी रोशनाबाद सिडकुल व मांगेराम उर्फ ललित उर्फ रावण पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम काशीपुर थाना ननौता जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी हेतमपुर सिडकुल को नोयडा से चोरी की गयी यामाह मोटरसाईकिल व थाना सिडकुल पर दर्ज मुकद्मे से संबंधित स्पलेंडर प्लस समेत दबोच लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,एसआई अनिल बिष्ट,कांस्टेबल मनीष कुमार,गजेंद्र,ललित,हरि सिंह शामिल रहे।