क्राईम न्यूज: गली-मोहल्लों में मोबाइल लूट: चार गिरफ्तार, सात मोबाइल बरामद

Listen to this article

आरोपी सुनसान रास्तों पर अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे

हरिद्वार: रानीपुर लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक दंपत्ति भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और लूटे गए सात मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर को मुकेश कुमार गुप्ता (निवासी बीएचईएल हरिद्वार) और 9 अक्टूबर को प्रिया रावत (निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर) ने मोबाइल छिनने की शिकायत दर्ज कराई थी।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी और एसएसआई मनोहर रावत की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं:

रितेश (निवासी शामली, उत्तर प्रदेश)
रितेश की पत्नी
शगुन (निवासी बैरागी बपरीवाला जगजीतपुर)
राहुल कश्यप (निवासी पंत दीप पार्किंग हरिद्वार)

ऐसे देते थे लूट को अंजाम:

रितेश ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह अपराध शुरू किया और अपनी पत्नी और एक नाबालिग को भी इसमें शामिल कर लिया।
यह गिरोह शाम के समय सुनसान रास्तों पर निकलता था और अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था।
वे महिलाओं को पहले कुछ देर तक फॉलो करते थे और फिर मौका पाकर उनका मोबाइल छीन लेते थे।
छीने गए मोबाइल फोन को वे अपने साथियों शगुन और राहुल को दे देते थे।
पकड़े गए आरोपियों में से शगुन और राहुल पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।