आजीवन सजा काटने वाले सहित दो कैदी जिला कारागार की दीवार फांदकर हुए फरार

Listen to this article

जेलकर्मी रामलीला देखते रहे और अपराधी भागने में सफल हो गये

हरिद्वार: रोशनाबाद स्थित जिला कारागार से दो कैदी फरार हो गए। फरार हुए कैदियों में एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जबकि दूसरा विचाराधीन कैदी है। अति सुरक्षित समझी जाने वाली जेल से दो कैदियों के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे जिले में नाकाबंदी कर पुलिस कैदियों की तलाश कर रही है। कैदियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल तुरंत जिला कारागार पहुंचे। मौके पर फारेंसिंक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।घटना बीती रात की है। जेल में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी पंकज और अपहरण और फिरोती के मामले में विचाराधीन कैदी रामकुमार जेल में चल रहे निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सीढ़ी के सहारे जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार हुआ कैदी पंकज रूड़की का रहने वाला है। जबकि रामकुमार यूपी के गोंडा का निवासी है। जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह ने बताया कि कैदियों के फरार होने के मामले में मुकद्मा दर्ज कराया गया है। मजिस्ट्रेट जांच भी करायी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आयी है। जेल अधीक्षक अवकाश पर हैं। डयूटी पर मौजूद अधिकारी और सुरक्षाकर्मी रामलीला में व्यस्त थे। इसका फायदा उठाकर कैदी फरार हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जेल प्रशासन और पुलिस दोनों कैदियों की तलाश में जुटे हुए हैं। जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी प्रवीण वाल्मीकि गैंग से जुड़ा हुआ है। जेल प्रशासन रात भर कैदीयों की तलाश मेें जुटा रहा। पुलिस को सूचना सवेरे दी गयी। सूचना देने में देरी का क्या कारण रहा। इसकी भी जांच की जा रही है।