जमीनी विवाद में तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी,गिरफ्तार कर जेल भेजा

Listen to this article

हरिद्वार: जमीनी विवाद में तमंचा लहराना युवक को भारी पड़ गया। लक्सर कोतवाली पुलिस ने युवक को तमंचे और कारतूस समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ग्राम केवलपुरी लकसर निवासी जोनी ने गौरव चौहान पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम केवलपुरी को नामजद करते हुए जमीनी विवाद में मारपीट करने और तमंचा लहराने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। आरोपी के तमंचा लहराने का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने उसे तमंचे और जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई कमलकांत रतूड़ी,कांस्टेबल अनिल वर्मा,सुरेश शामिल रहे।