दिए खामियों को दूर करने के निर्देश
हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज हरिद्वार रोडवेज का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक आगमन से परिवहन विभाग में हलचल मच गई। उन्होंने रोडवेज परिसर का गहन निरीक्षण किया जिसमें प्रतीक्षालय, शौचालय, खड़ी बसें, इंदिरा अम्मा भोजनालय और पूछताछ काउंटर शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने परिसर में गंदगी और हाईटेक शौचालयों की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एआरएम को सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंदिरा अम्मा भोजनालय में नाश्ते जैसी अतिरिक्त सुविधाएं शुरू करने का भी सुझाव दिया।
जिलाधिकारी ने अर्धनिर्मित भवन को जल्द से जल्द पूरा करके यात्रियों के लिए डोरमेट्री की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने लंबी दूरी की बसों में फर्स्ट एड किट न होने पर भी गंभीरता से लिया और एआरएम को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एआरएम ने बताया कि परिसर की सफाई का काम एक निजी एजेंसी करती है। उन्होंने एजेंसी के सुपरवाइज़र को बुलाकर परिसर में सफाई व्यवस्था पर सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह और एआरएम सुरेश सिंह चौहान भी मौजूद थे।