खास खबर: दूसरी ऑल इंडिया आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रोमांच जारी

Listen to this article

देखने को मिल रहे कई रोमांचक मुकाबले

हरिद्वार: दूसरे दिन भी बास्केटबॉल का तड़का लगा रहा। आज इस टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर और संरक्षक बलराम कपूर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल मिन्हास और ऑल इंडिया बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जुगराज चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मेहता और प्रदेश सचिव मंदीप ग्रेवाल सहित प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर और वरिष्ठ पत्रकार सुभाष कपिल भी मौजूद रहे।
ललित नैय्यर ने बताया कि 10 टीमों को दो समूहों में बांटा गया है। प्रत्येक टीम चार-चार मैच खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप से टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
जिला संगठन के टेक्निकल अध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि मैचों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेफरी ड्यूटी कर रहे हैं।

आज के लीग मैचों में:

* आर्मी रेड ने सीआईएसएफ को 87-35 से हराया।
* वेस्टर्न रेलवे ने एयर फोर्स को 86-67 से हराया।
* नॉर्दर्न रेलवे ने उत्तराखंड को 65-44 से हराया।
* चंडीगढ़ ने सीआईएसएफ को 77-43 से हराया।
* ईस्टर्न रेलवे ने दिल्ली को 73-59 से हराया।
कल भी लीग मैच जारी रहेंगे।
यह टूर्नामेंट बास्केटबॉल प्रेमियों के लिए एक उत्सव साबित हो रहा है।

मुख्य बिंदु:

* आज दूसरी ऑल इंडिया आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष, ललित नैय्यर ने किया
* 10 टीमें दो समूहों में बंटी हुई हैं।
* कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।