सभी मछुआरों और मत्स्य से जुड़े लोगों के लिए जरूरी खबर

Listen to this article

प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के तहत सभी मछुआरों और मत्स्य सेक्टर से जुड़े लोगों का पंजीकरण अनिवार्य है। यह पंजीकरण नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाना है। विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर और कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के विकासखंड प्रभारी से संपर्क करें।

मुख्य बिंदु:

* सभी मछुआरों और मत्स्य से जुड़े लोगों का पंजीकरण जरूरी।
* पंजीकरण नेशनल फिशरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर।
* विभाग द्वारा विशेष शिविर और कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से सुविधा।
* अधिक जानकारी के लिए विकासखंड प्रभारी से संपर्क करें।

* कैम्प सम्बन्धी सूचना विकासखण्ड प्रभारी लक्सर एवं खानपुर मोबाईल नम्बर 9389585515 मोबाईल नम्बर- 8171099787, विकासखण्ड प्रभारी रूडकी विकासखण्ड प्रभारी बहादराबाद मोबाईल नम्बर- 9411168229, विकास खण्ड प्रभारी भगवानुपर
मोबाईल नम्बर- 8126531403,
विकासखण्ड प्रभारी नारसन
मोबाईल नम्बर- 7505107800
से प्राप्त कर ली जाए।