दुर्घटना: चलती कार में लगी आग, दो की जान बची

Listen to this article

हरिद्वार: पिरान कलियर क्षेत्र के ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि भगवानपुर बाईपास मार्ग पर हकीमपुर तुर्रा गांव के पास चल रही एक कार में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कार में सवार दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पा लिया। दुर्भाग्यवश, कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का विश्वसनीय कारण नहीं पता नहीं चल सका।