गंगा विश्व के पापों को धोने वाली पवित्र नदी है और इसे प्रदूषित होने से बचाना है- सुनील सेठी
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर हरिद्वार में गंगा सफाई के नाम पर हो रहे खर्च की जांच की मांग की है। सेठी का कहना है कि गंगा सफाई के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा है। विशेष रूप से, त्योहारों के समय गंगा में पानी की कमी के कारण श्रद्धालुओं और व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने सिंचाई विभाग को इस समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं।
* गंगा सफाई में धांधली: सुनील सेठी ने आरोप लगाया है कि गंगा सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा है।
* गंगा बंदी से परेशानी: त्योहारों के समय गंगा बंदी के कारण श्रद्धालुओं और व्यापारियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
* सिंचाई विभाग की भूमिका पर सवाल: सेठी ने सिंचाई विभाग को गंगा बंदी के लिए जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं रहे हैं।
* मांग: सेठी ने मुख्यमंत्री से गंगा सफाई के कार्यों की जांच करवाने और त्योहारों के समय गंगा में पानी का प्रवाह सुनिश्चित करने की मांग की है।
पत्र में हस्ताक्षर करने वाले सेठी के साथ महामंत्री नाथीराम सैनी, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल, सचिव सोनू चौधरी आदि भी शामिल थे।