हरिद्वार: महानगर युवा इंटक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर एसएमजेएन कालेज में एनसीसी शुरू करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि दिसंबर 2021में एसएमजेएन कालेज में एनसीसी शुरू करने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया था। लेकिल प्राचार्य ने 4साल बीतने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे कालेज के छात्र-छात्राओं को एनसीसी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हरिद्वार के सबसे बड़े कालेज में एनसीसी ना होना बड़े दुर्भाग्य की बात है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार की मंजूरी दे दी है। अब राज्य में एनसीसी कैडेट्स के 7500हजार नामांकन और बढ़ जाएंगे। जिसमें 50फीसदी केडेट गर्ल्स होगी। एनसीसी के सर्टिफिकेट से छात्राओं को आर्मी, पुलिस अन्य विभागों में जाने में छूट मिलती है और उनका शारीरिक और मानसिक विकास बहुत अच्छे लेवल पर होता है। 11दिन के एनसीसी कैंप में छात्रों को को बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है। छात्रों के हित को देखते हुए एसएमजेएन कालेज में पुनः एनसीसी संचालित करने के लिए आदेश जारी किए जाएं। ज्ञापन देने वालों मंजू,राखी प्रधान ,विशाल,विनोद,पूजा,लक्ष्मी,अमित कंबोज,विकास रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
2024-10-31