गंगा भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। श्रीगंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज श्रीगंगोत्री धाम से ग्यारह सौ लीटर पवित्र गंगाजल का कलश लेकर मंगलवार को श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के मायापुर स्थित श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में पहुंचे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज,गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज एवं एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने गंगाजल कलश का विधिपूर्वक पूजन किया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीगंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज गंगाजल लेकर हरिद्वार से बुधवार सवेरे नेपाल के काठमाण्डु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गंगा नदी की पवित्रता और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं है,बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि गंगा की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सबको संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने गंगा संरक्षण के महत्व पर बल दिया और इसे भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखने की अपील की। गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज ने कहा कि गंगोत्री धाम से पवित्र गंगाजल ले जाकर काठमाण्डु स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक किए जाने की प्राचीन परंपरा है। परंपरा का पालन करते हुए गंगोत्री धाम से लाए गए गंगाजल को कलश यात्रा के रूप में पशुपतिनाथ मंदिर ले जाया जाएगा। कलश यात्रा का शुभारंभ बुधवार सवेरे होगा। इस दौरान स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी निर्मलदास,स्वामी शिवम महंत,डा.विशाल गर्ग,राकेश गोयल आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा प्रयागराज महाकुंभ-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सभी अखाड़ों को साथ लेकर प्रयागराज महाकुंभ को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। महामंडेलश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी के साथ निरंजनी अखाड़े में धर्म चर्चा करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में सभी तेरह अखाड़ों को अधिकाधिक सुविधाएं दिलाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रयागराज कुंभ मेला प्रशासन से लगातार वार्ता की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ स्वयं संत हैं और प्रयागराज कुंभ को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए अखाड़ा परिषद उनसे निरंतर संपर्क बनाए हुए है। 15नवम्बर के बाद अखाड़ों को जमीनों का आवंटन शुरू होगा। महाकुंभ के दौरान अखाड़ों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अल्मोडा़ बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि दुख की इस घड़ी में अखाड़ा परिषद मृतकों के परिजनों के साथ है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए और घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था की जाए। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि अल्मोड़ा में हुआ बस हादसा झकझोर कर देना वाला है। सरकार को पहाड़ी मार्गो पर यातायात संचालन के लिए उचित व्यवस्था बनानी चाहिए। जिससे इस तरह के हादसों पर रोक लग सके।