उत्तराखंड में महिलाओं से 50 लाख के जेवर हड़पने का मामला हर, कमिश्नर ने लिया संज्ञान

Listen to this article


हल्द्वानी से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां कुछ महिलाओं ने धोखे से 74 महिलाओं से 50 लाख रुपये के सोने के जेवर हड़प लिए हैं। पीड़ित महिलाओं ने ये जेवर इन आरोपी महिलाओं को मोटा ब्याज दिलाने के लालच में दिए थे।
यह मामला हाल ही में मंडल आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में सामने आया। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि लाल कुआं इलाके की गीता, रेखा और सोनम जैसी कुछ महिलाओं ने उनसे सोने के जेवर जमा कराए थे, लेकिन अब न तो उन्हें उनके जेवर वापस मिल रहे हैं और न ही उन्हें कोई ब्याज मिल रहा है।
आयुक्त ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और आरोपियों को अगली जनसुनवाई में तलब किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के लालच में न आएं और अपना पैसा केवल सरकारी बैंकों या सरकारी संस्थाओं में ही लगाएं।
हमें हमेशा किसी भी निवेश से पहले पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए और किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं:
* धोखाधड़ी: आरोपी महिलाओं ने धोखे से महिलाओं का विश्वास जीता और उनसे उनके बहुमूल्य जेवर हड़प लिए।
* लालच: पीड़ित महिलाएं मोटा ब्याज पाने के लालच में आ गईं और धोखे का शिकार हो गईं।
* सरकारी कार्रवाई: मंडल आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
* जागरूकता: हमें हमेशा किसी भी निवेश से पहले सावधान रहना चाहिए और किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए।

* हमेशा किसी भी निवेश से पहले पूरी जानकारी लेनी चाहिए।
* किसी भी अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
* केवल सरकारी बैंकों या सरकारी संस्थाओं में ही पैसा लगाना चाहिए।
* अगर आप धोखे का शिकार हुए हैं तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।