सरकारी कार्यालयों में व्यापक लापरवाही और अनुशासनहीनता सामने आई
हरिद्वार, 7 नवंबर 2024: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आज बहादराबाद क्षेत्र में अप्रत्याशित निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने विकास खंड कार्यालय, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, और दो आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के आकस्मिक दौरे से कार्यालयों में हड़कंप मच गया। कई अधिकारी और कर्मचारी अपने पद पर अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में जिलाधिकारी ने गंभीर खामियां पाईं। उन्होंने पाया कि प्रयोगशाला में बिना किसी आवेदन के ही कर्मचारियों की छुट्टी (सीएल और ईएल) दर्ज की जा रही थी। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बिना आवेदन के छुट्टी दर्ज करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
खबर का महत्व (टिप्पणी)
* खबर सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही की ओर इशारा करती है।
* खबर आम जनता को यह बताती है कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
* खबर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत करती है कि उन्हें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए।