उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

Listen to this article


हरिद्वार, 10 नवंबर 2024: जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग ने बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर को विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

10 नवंबर को 14 और 17 वर्ष आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन न्यू मल्टीपरपज हॉल, वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री गजेन्द्र पहवान रेलवे कुश्ती कोच ने किया। डा0 एस0पी0 देशवाल, अध्यक्ष उत्तराखंड कुश्ती संघ ने प्रतियोगिता का समापन किया और विजेताओं को पुरस्कार दिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
विजेता: विभिन्न भार वर्गों में कई खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं:
* 30 किलो: राजा (प्रथम), रिहान (द्वितीय), अनमोल (तृतीय)
* 35-40 किलो: आदित्य (प्रथम), आजम (द्वितीय), प्रीक्षीत (तृतीय)
* 40-45 किलो: ऋषभ (प्रथम), यश (द्वितीय), ध्रुव चौधरी (तृतीय)
* … (अन्य भार वर्गों के विजेता)
निर्णायक: श्री अक्षय राठी, श्री आकाश, श्री अनुराग राठी, श्री प्रदीप कुमार, श्री हरिओम, श्री गजेन्द्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
उपस्थित: श्रीमती शबाली गुरूंग (जिला क्रीड़ा अधिकारी), श्री प्रजापति कुकरेती (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी), श्री रविन्द्र यादव (प्रशासनिक अधिकारी), श्री अभिषेक, श्री मनोज और कई अन्य खेल प्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे।