यदुराना देवी की स्मृति में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Listen to this article


हरिद्वार: श्री मुलतान सेवा समिति ने भीमगोड़ा स्थित जसवंत घाट पर एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर समाजसेवी रविंद्र जैन द्वारा अपनी माता यदुराना देवी की याद में आयोजित किया गया।
समिति के अध्यक्ष रोशन लाल और महामंत्री हरीश बजाज ने बताया कि समिति हमेशा समाज सेवा के कार्यों में लगी रहती है। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और नेत्र रोगों से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि इस तरह के मुफ्त चिकित्सा शिविर लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
शिविर में मरीजों की जांच के बाद उन्हें मुफ्त चश्मे और दवाइयां भी दी गईं। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कबीर पंथी और ओमप्रकाश बजाज ने कहा कि नेत्र रोगों से बचने के लिए समय-समय पर आंखों की जांच करानी चाहिए। अगर कोई समस्या महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
सेवादार संजय चुघ ने बताया कि इस शिविर में 500 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। डॉक्टरों ने जांच के साथ-साथ मरीजों को उचित सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ आंखों की समस्याएं आम हो जाती हैं। इसलिए हमें अपनी आंखों का ख्याल रखना चाहिए। हमें संतुलित आहार लेना चाहिए और समय-समय पर डॉक्टर से आंखों की जांच करानी चाहिए। बच्चों की आंखों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
संजय चुघ ने कहा कि समिति का हर सदस्य निस्वार्थ भाव से मानव सेवा में अपना योगदान देता है। समिति गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर और गंगा सफाई अभियान आयोजित करती रहती है।
ओमप्रकाश बजाज, ललित ठीठा, संजय चुघ आदि ने इस शिविर के आयोजन में सहयोग दिया।