बड़ी कार्रवाई:  हरिद्वार में एप्पल गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 12 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद

Listen to this article


हरिद्वार: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय दुपहिया वाहन चोर गैंग ‘एप्पल गैंग’ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 12 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गंगनहर रूड़की कातवाली पुलिस ने नया पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ में संतुष्टि भरा जवाब न मिलने पर मोटरसाइकिल के इंजन और चेसिस नंबर चेक किए गए। जांच में पता चला कि यह मोटरसाइकिल थाना कलियर में चोरी हुई थी।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कई अन्य मोटरसाइकिलें भी चोरी की हैं और उन्हें आम के बाग में छुपा रखा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आम के बाग से 11 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
बरामद की गई मोटरसाइकिलों में से एक कोतवाली नगर हरिद्वार में चोरी हुई थी। शेष 10 मोटरसाइकिलों के बारे में अभी जांच जारी है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ एप्पल (22 वर्ष) और जुबैर उर्फ लक्की (21 वर्ष) के रूप में की है। दोनों हरिद्वार के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
* गिरफ्तारी: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एप्पल गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।
* बरामदगी: पुलिस ने चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की।
* स्थान: मोटरसाइकिलें आम के बाग से बरामद की गईं।
* आरोपी: साहिल उर्फ एप्पल और जुबैर उर्फ लक्की।
* क्षेत्र: हरिद्वार और सहारनपुर।
संपादक की टिप्पणी :
* यह पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई का उदाहरण है।
* इससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।
* यह लोगों को सतर्क रहने और अपनी गाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखने की याद दिलाता है।