हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिलाधिकारी ने परिवहन, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से काम करते हुए यातायात को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाएं।
जनपद में दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट्स) को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम रूड़की को देवबंद और झबरेडा तिराहे पर जल्द से जल्द ट्रैफिक लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, छभड़ा से श्यामपुर तक साइन बोर्ड और डायवर्सन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए।
* तहसील स्तरीय बैठक: सभी तहसीलों में महीने में एक बार सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
* बीएचईएल चौराहे का निरीक्षण: पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ और सीओ को बीएचईएल में बने चौराहे का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करना होगा कि वह मानकों के अनुरूप बना है।
* दुर्घटना में घायलों के लिए शीघ्र चिकित्सा: स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि सड़क दुर्घटना में घायलों तक एंबुलेंस और चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने में लगने वाला समय कम से कम किया जाए।
* ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप: एआरटीओ अधिकारी को शुगर मिल के आसपास के क्षेत्रों में चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, चंडी चौक पर शाम को चौकिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
* विभागीय पत्रों का अध्ययन: सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने विभाग में आने वाले पत्रों को ध्यान से पढ़ें और उनमें दी गई महत्वपूर्ण सूचनाओं पर ध्यान दें।
* बैठकों की तैयारी: सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे बैठकों में आने से पहले पिछली बैठक की कार्यवाही का अध्ययन करें और आवश्यक तैयारी के साथ आएं।
* धन की आवश्यकता: जिस भी विभाग को किसी कार्य के लिए धन की आवश्यकता हो, वह प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करे।
बैठक में उपस्थित: संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, डा0 आर के गुप्ता, एआरटीओ रश्मि पंत, एएनएचआई अभिशेक कुमार, सचिव रेड क्रास नरेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, सीओ ट्रेफिक नताशा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
2024-11-14