हरिद्वार में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का भव्य आयोजन

Listen to this article


ज्वालापुर/ हरिद्वार:  ज्वालापुर इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा नेगी ने किया।
बालक-बालिकाओं ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
आज की प्रतियोगिता में विभिन्न न्याय पंचायतों से आए हुए अंडर 14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी जैसी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ब्लाक प्रमुख श्रीमती आशा नेगी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्हें खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अनुशासन के साथ खेलें और उत्तराखंड को खेलों में अग्रणी राज्य बनाने में अपना योगदान दे।
सभी विजेता प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 400 रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 300 रुपये का नकद पुरस्कार दिया ज।
विभिन्न खेलों में विजेता रहे खिलाड़ी
* बालिका वर्ग: 60 मीटर दौड़ में प्रिया फेरूपुर प्रथम, सोनाली सलेमपर द्वितीय, और आरुषी बहादराबाद तृतीय रही।
* बालक वर्ग: 60 मीटर दौड़ में दीपांशु लालढगा प्रथम, संजीव कोटामुरादनगर द्वितीय, और वंश फेरूपुर तृतीय रहे।
* अन्य खेलों में भी विभिन्न खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीते।
विजेता टीमें
* कबड्डी: औरंगाबाद, बादशाहपुर, सलेमपुर
* खो-खो: जमालपुरकला, बहादराबाद, फेरूपूर
* वॉलीबॉल: बहादराबाद, जमालपुर
यह आयोजन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित किया गया।