जनपदस्तरीय खेलमहाकुम्भ के तहत बास्केटबॉल,ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन
हरिद्वार: युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में जनपदस्तरीय खेल महाकुम्भ-2024 अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं के चौथे दिन शनिवार को बास्केटबॉल,ताईक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस दौरान हॉकी प्रतियोगिताओं हेतु ट्रायल भी आयोजित किये गये। खेलकूद प्रतियोगिताओं सैकडो दर्शक/खिलाड़ी उपस्थित रहे,जिनके द्वारा अपने-अपने खिलाड़ियों/टीमों का उत्साहवर्धन किया गया। सायंकाल तक आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्राप्त अन्तिम परिणाम के अनुसार ताईक्वांडो अण्डर- 37-41 कि.ग्रा.अंशहर्ष दूबे,अर्जुन कुमार,ऋषभ सिंह41-45 कि.ग्रा.अरमान अहमद,सार्थक उज्ज्वल सिंह,शौर्य,बास्केटबालअण्डर-20-होमीसडी.ए.वी.गुरूकुल बास्केटबाल के अण्डर-20 बालक वर्ग में होमीस की टीम ने 10प्वाईंट्स अपने वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया,जबकि डी.ए.वी. तथा गुरूकुल की टीम क्रमशःदूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। ताईक्वांडो में अंश एवं अरमान अहमद ने अण्डर-14 के अपने-अपने भार वर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया,जबकि हर्ष दूबे व सार्थक ने सिल्वर तथा अर्जुन कुमार,ऋषभ सिंह एवं उज्जवल सिंह,शौर्य ने ब्रोंज मेडल जीते। हैण्डबॉल की प्रतियोगितायें नवोदय विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की गयी,जिसमें बालक वर्ग की अण्डर- 14,अण्डर-17 व अण्डर-20 में डी.ए.वी.,एन.एल.एकेडमी,नवोदय विद्यालय,शिवडेल स्कूल,के.वी.बी.एच.ई.एल.,गुरूकुल कांगड़ी की टीमों के मैच के जारी है,जिसमें अण्डर-14बालक वर्ग में शिवडेल स्कूल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। हैण्डबॉल व फुटबॉल प्रतियोगिताओं के अन्तिम परिणाम आने शेष हैं। निर्णायकों में बास्केट बाल-संजय चौहान,निकुंज,श्रीमती शालू तोमर,हिमांशु,निरंजन,मनोरम,इन्द्रेश,शरद,आकांक्षा, समीर ,अमन,अतुल,आलोक,हैण्डबाल में भरत सिंह ,विपिन साह,शुभम चौधरी,ताईक्वांडो में मेघ, अलीषा ,मो.ज़ाकी,अंकुश,कीर्ति ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रशांत आर्या-निदेशक खेल एवं युवा कल्याण,अपर निदेशक खेल-अजय अग्रवाल,डिप्टी डायरेक्टर युवा कल्याण शक्ति सिंह,सहायक निदेशक नीरज गुप्ता,अजीत शर्मा-पतंजलि विश्वविद्यालय,अनुराग झा,आदेश डबराल आदि उपस्थित रहे,जिनके द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिताओं के प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
लाखों लोगों के दिल में जलाई ज्ञान की ज्योति-माताश्री मंगला जी
हरिद्वार: योगीराज श्री हंस जी महाराज की पावन जयंती के उपलक्ष्य में हंस ज्योति-ए यूनिट आफ हंस कल्चरल सेंटर द्वारा ऋषिकुल कालेज मैदान में साधु-संतों और हजारों श्रद्धालु- भक्तों की उपस्थिति में दो दिवसीय जनकल्याण समारोह का हर्षाेल्लास के साथ शुभारम्भ हुआ। द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु श्री भोले जी महाराज तथा माताश्री मंगला जी के सानिध्य में आयोजित इस समारोह में आज देश के विभिन्न राज्यों के अलावा अमेरिका तथा नेपाल आदि देशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त शामिल हुए। श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी के स्वागत में ऋषिकुल ब्रह्मचार्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत और मंगलाचरण प्रस्तुत किया। योगीराज श्री हंस जी महाराज और माताश्री राजेश्वरी देवी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद डा.माताश्री मंगला जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज मां पतित पावनी गंगा के किनारे बैठकर योगीराज श्री हंस जी महाराज की पावन जयंती के मौके पर तीर्थस्थली हरिद्वार में जनकल्याण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार दुनिया के करोड़ों लोगों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ श्री हंस जी महाराज की जन्म और कर्मस्थली भी रहा है। हरिद्वार से ही उन्होंने सत्संग और ज्ञान प्रचार की शुरुआत की थी और इसे जनकल्याण का केंद्र बनाया था। डा.माता श्री मंगला जी ने कहा कि श्री हंस जी महाराज अपने समय की एक ऐसी महान आध्यात्मिक विभूति और अलौकिक महापुरुष थे जिन्होंने देश-विदेश के करोड़ों लोगों के हृदय में ज्ञान की ज्योति जलाकर उन्हें सत्य,धर्म, न्याय,मर्यादा, परोपकार और मानव सेवा के मार्ग पर लगाया। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों का आहवान किया कि वे श्री हंस जी महाराज के संदेशों और शिक्षा को अपने जीवन में उतारें और देश में शांति,एकता और सद्भाव का वातावरण बनायें। श्री भोले जी महाराज ने ज्ञान और भक्तिभाव से जुड़े भजन प्रस्तुत कर लोगों को भजन और मानव सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था के प्रचारक महात्मा शिवकृपानंद और मंगल ने भी सत्त्संग विचारों से जनमानस को लाभान्वित किया। भजन गायक मिष्टु जी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
ट्रांसजेंडरो की समस्याओं के निस्तारण हेतु गठित ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल की बैठक
हरिद्वार : अपर जिला अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में ट्रांसजेंडरो की समस्याओं के निस्तारण हेतु गठित ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल की बैठक आहूत की गई। बैठक में टी.आर. मलेठा जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि अभी तक जनपदस्तर पर 16 आवेदकों को ट्रांसजेंडर प्रणाम पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से वितरित किए गये हैं। साथ ही अवगत कराया कि राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर ट्रांसजेंडर के लिए छात्रवृति की सुविधा उपलब्ध है। अपर जिलाधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसजेंडर समुदायजनों को चिह्निकरण हेतु बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया,साथ ही यह सुझाव दिया कि गठित कमेटी में ट्रांसजेंडर जनों की सहभागिता हो,ताकि इनको होने वाली समस्याओं की स्थिति पर विचार विमर्श कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। बैठक में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि इस समुदाय हेतु निःशुल्क कानूनी/विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता की व्यवस्था भी उपलब्ध है साथ ही ट्रांसजेंडर के क्षेत्र में कार्य कर रही गैर सरकारी संगठनों को भी आगामी बैठक में उपस्थित होने हेतु सुझाव दिया गया। बैठक में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रविन्द्र कुमार दयाल,संजय पंत,विनीत चौहान,राजेन्द्र सिंह चौहान एवं रमन कुमार सैनी मौजूद थे।
गाड़ोवाली पहुंचा हाथियों का झुंड
हरिद्वार। हाथियों के जंगल से आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला ग्राम गाड़ोवाली का है। जंगल से निकलकर करीब आधा दर्जन हाथी गाड़ोवाली पहुंच गए। खेलों और घरों के पास हाथियों के झुंड को घूमते देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। हाथी काफी देर तक खेतों में विचरण करते रहे और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी के वन विभाग को सूचना दिए जाने पर टीम मौके पर पहुंची और हाथीयों को वापस जंगल की और खदेड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग की लचर कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जंगली जानवरों को आबादी में आने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग भी की। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी थी और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की और खदेड़ा गया। उन्होंने बताया कि हाथियों को आबादी में आने से रोकने के लिए अलग से एक टीम तैनात की गयी है। दूसरी और सराय बासपास रोड़ स्थित राजलोक कालोनीवासियों ने कालोनी में रोजना जंगली हाथी आने के संबंध में जिलाधिकारी को ईमेल से ज्ञापन प्रेषित कर कालोनीवासियों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग को हाथीयों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश देने की मांग की है।
मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निकाय चुनाव की तैयारियां समय से पूरी करने के निर्देश
हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विकास भवन सभागार में नोडल एवं प्रभारी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी ने नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए नोडल अधिकारियों को विलम्बित टेंडर प्रक्रिया को समय से पूरा करने और पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर कमियों की सूचना लिखित में उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए। समस्त नोडल,सह नोडल अधिकारिकयों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहकर अपनी-अपनी तैयारी पहले से ही कर लें। नगर निकाय चुनाव की तिथि की कभी भी घोषणा संभावित है,इसलिए अधिकारी पूरी तैयारी रखें। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में निकाय चुनाव को संपन्न कराने हेतु टीम भावना से कार्य करना आवश्यक है। इसलिए अधिकारी एवं विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे तथा निर्वाचन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु योजना तैयार करें। कार्यों की प्रभावी मॉनिटिरिंग करेंगे तथा वहां पर समुचित व्यवस्थाएं गाईड लाईन के अनुसार सम्पादित कर ली जाएं ताकि व्यवस्था और अच्छी बन सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक केएन तिवारी,एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान,एएसपीडी नलिनीत घिल्डियाल,जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह,जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश,जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,डीआईसी उत्तम कुमार तिवारी, एआरटीओ नलिनी ध्यानी,पीडब्लूडी एई दीपक एवं समस्त जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे ।
एएसपी जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में साईबर सेल ने किया कर्मियों को साईबर फ्राड के प्रति जागरूक
हरिद्वार: एएसपी सदर एवं साईबर सेल के नोड़ल अधिकारी जितेंद्र मेहरा ने साईबर टीम एवं सीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर डीएस कोहली के साथ सिडकुल स्थित हीरो कंपनी पहुंचकर कंपनी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साईबर फ्राड एवं अन्य कानूनों के संबंध में जानकारी दी। एएसपी जितेद्र मेहरा ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन खातों,एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी,डिजिटल अरेस्टिंग,स्ट्रांग पासवर्ड,समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना,एक जैसी दिखने वाली एप,ईमेल,वेबसाइट से सावधानी,ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने,चाइल्ड पोर्नाेग्राफी,घर बैठकर जॉब,रूपए कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी,सौशाल मीडिया सपाम करने के नाम पर मिलने वाली जॉब,व्हाटसअप,इंस्टाग्राम, टेलीग्राम ग्रुपों में शामिल कर पैसों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हॉस्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर पैसे मांगने,रकम दोगुनी करने,पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया। एएसपी ने बताया कि साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930अथवा नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर सूचना दें। एएसपी सदर व साईबर सेल टीम ने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को हाल-फिलहाल जनपद व अन्य स्थानों पर घटित हुए साईबर फ्रॉड के बड़े मामलो की जानकारी देते हुए उक्त घटनाओं में पीड़ित द्वारा बरती गई लापरवाही के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अज्ञात अकांउट के माध्यम से की जाने वाली हनी ट्रैप संबधी ठगी व ब्लैकमेल प्रकरणों में विशेष सावधानी बरतने के लिए भी चेताया एवं साइबर अपराध से बचाव के लिए क्या करें/क्या न करें के सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित किए। इस दौरान कम्पनी के लगभग 120 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।