हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर वादी भावेश कुमार पुत्र प्रमोद झा निवासी गली नंबर 10अमर कॉलोनी सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर दो अज्ञात चोरों द्वारा वादी के भांजे से मोबाइल छीन कर ले जाने की संबंध में थाना पर मुकदमा पर संख्या 826/24 धारा 304(4) BNS पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीमें गठित की गई टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
टीमों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर कड़ी सुराग रसी पता रसी कर मुखवीर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की आस -पास क्षेत्र में चैंकिंग की गई।
मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1-साहिल पुत्र मुशर्रफ निवासी मोहल्ला मैदान निकट मंडी का कुआं कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार 2-अतहर पुत्र नूर हसन निवासी उपरोक्त को मय चोरी के मोबाइल के साथ नहर पटरी रेगुलेट पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त गणो ने बताया हम दोनों लोग आपस में पड़ोसी हैं और सिडकुल में कंपनी में काम करते हैं हम लोग सूखा नशा करते हैं । नशा पूरा करने के लिए मोबाइल फोन/छोटी मोटी चोरी करते हैं।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:
1- साहिल पुत्र मुशर्रफ निवासी मोहल्ला मैदानियन निकट मंडी का कुआं कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार उम्र 24 वर्ष
शैक्षिक योग्यता-5th
2-अतहर पुत्र नूरा हसन निवासी उपरोक्त उम्र 23 वर्ष
शैक्षिक योग्यता-हस्ताक्षर करना आते हैं पढ़ाई नहीं की है।
बरामदगी 01अदद मोबाइल फोन oppo
पुलिस टीम
1-अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा
2-का0261 अंकुर चौधरी
3-का0923 बृजमोहन
4-का01412 अर्जुन चौहान
5-का01427 रवि चौहान