हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में बने महिला और पुरुष रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब, असहाय या बेसहारा व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
महिला रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को बसेरे की छत की सफाई कराने और शौचालय को 24 घंटे खुला रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे लोगों से रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सभी लोगों ने इन सुविधाओं से संतुष्टि व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में साफ-सफाई और रजाई-बिस्तर को साफ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आगंतुक रजिस्टर में आने वाले और जाने वाले लोगों का समय और हस्ताक्षर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में आने वाले लोगों का डेटा रखना और उनकी प्रतिक्रिया लेना जरूरी है।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, मुख्य व्यक्तिगत अधिकारी सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
2024-11-20