नवनियुक्त पैरा लीगल वॉलंटियर्स के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Listen to this article


हरिद्वार: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नवनियुक्त पैरा लीगल वॉलंटियर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का शुभारंभ प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने किया ।जनपद न्यायाधीश ने पैरा लीगल वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांगजन, प्राकृतिक आपदा पीड़ितों आदि के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। पैरा लीगल वॉलंटियर्स का काम इस सहायता को आम जनता तक पहुंचाना है।
शिविर में परिवार न्यायाधीश शिवाकान्त द्विवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया और जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती अंजना सैनी ने भी पैरा लीगल वॉलंटियर्स को संबोधित किया। उन्होंने कुटुम्ब न्यायालय, पैरा लीगल वॉलंटियर्स के अधिकार और कर्तव्य, बाल कल्याण योजनाएं आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने कहा कि पैरा लीगल वॉलंटियर्स न्याय को घर-घर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिविर में चीफ लीगल एंड डिफेंस कौंसिल सुधीर त्यागी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।