हादसा:  कार पहाड़ी से टकराई और सड़क पर पलटी, एक की मौत

Listen to this article

पिथौरागढ़:   पनार-गंगोलीहाट सड़क पर टिम्टा के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, निगल्टी का रहने वाला यह युवक अपनी बहन को छोड़ने रस्यूडा जा रहा था। टिम्टा के पास ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में युवक गाड़ी के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने उसे गाड़ी के नीचे से निकाला और जिला अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में युवक की बहन और उनका चार साल का बेटा भी घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की मौत से परिवार गहरा सदमे में है।