हाथियों का खतरा: वन विभाग की अनदेखी से बढ़ती चिंता

Listen to this article

* वन विभाग को हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए

* हाथियों को भटकाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए

* पुलिस और वन विभाग मिलकर इस समस्या का समाधान करें

हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने वन विभाग की अनदेखी पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि हाथियों का लगातार आवासीय क्षेत्रों में आना बच्चों, बुजुर्गों और आम जनता के लिए बड़ा खतरा बन गया है। विशेषकर कनखल क्षेत्र में यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है।
सेठी ने कहा कि हाथी अब रात ही नहीं, बल्कि दिन में भी बाजारों और कालोनियों में घूम रहे हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है और हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। आने वाले कोहरे के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो सकती है।
सेठी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने और वन विभाग को उचित कदम उठाने के निर्देश देने की मांग की है। उन्होंने हरिद्वार पुलिस से भी अपील की है कि हाथियों को भटकाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए।
महानगर व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी जैसे जगजीत पुर के अध्यक्ष रणवीर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा आदि भी इस समस्या से काफी परेशान हैं।