पूर्वजों के नाम अभियान को दो साल पूरे
हरिद्वार: स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने हर महीने अपने पूर्वजों को याद करने का जो अभियान शुरू किया था, उसे दो साल पूरे हो गए हैं। इस अभियान में देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। हरिद्वार में भी इस अभियान को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
देशभक्ति की भावना जगाने में सफल: इस अभियान से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगी है। पिछले दो साल से देश के 19 राज्यों में यह अभियान लगातार चल रहा है।
शहीदों को श्रद्धांजलि: हरिद्वार में शहीद जगदीश वत्स पार्क में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कार्यक्रम में शहीदों की जीवन गाथाएं सुनाई गईं। लोगों ने शहीदों के बलिदान को याद किया।
कॉरिडोर व पॉड टैक्सी पर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही: संजीव चौधरी
हरिद्वार: राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि कॉरिडोर व पॉड टैक्सी पर कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है। कांग्रेस के मशाल जुलूस मात्र राजनीतिक नौटंकी है।चौधरी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनता की हर बात को ध्यानपूर्वक सुन रहे है सभी मसलो को हल निकालते है। कॉरिडोर एंव पॉड टैक्सी पर भी मुख्यमंत्री ने व्यापारियों के हिसाब से ही निर्णय लेने की बात कही है। व्यापारी जब जब सड़को पर उतरे है तो भाजपा व्यापारी के साथ खडी हो जाती है। उस समय कांग्रेस दूर तक कही दिखाई नहीं देती है। संजीव चौधरी ने कहा कि नगर निगम चुनाव आ गए है तो कांग्रेस को व्यापारी की याद आ रही है। चुनावी रोटिया सेकने के लिए व्यापारी के नाम पर ओछी राजनीति पर उतर आई है। चौधरी ने कहा व्यापारी किसी की राजनीति का हिस्सा नही है कांग्रेस को अपनी राजनीति करनी है तो करे पर व्यापारी के कंधे पर रख कर बन्दूक ना चलाए।
हरिद्वार के व्यापारी कोरिडोर और पॉड कार परियोजना से चिंतित
हरिद्वार में कोरिडोर और पॉड कार परियोजना को लेकर व्यापारियों में काफी रोष है। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने सर्वे टीम के खिलाफ विरोध जताया है। उनका कहना है कि सर्वे टीम द्वारा तैयार की जा रही रिपोर्ट से व्यापारियों में भय का माहौल है। व्यापारी न तो अपनी दुकानें सही करवा पा रहे हैं और न ही बैंक से लोन ले पा रहे हैं।
व्यापारियों की मुख्य मांग है कि मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करें और व्यापारियों को आश्वस्त करें। साथ ही, पॉड कार परियोजना के लिए एक नया रूट तय किया जाए जो व्यापारियों के हित में हो। व्यापारी विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन विकास के नाम पर किसी का नुकसान नहीं होना चाहिए।
व्यापारियों ने यह भी मांग की है कि कोरिद्वार को भव्य बनाने के लिए हेरिटेज पोल, फाउंटेन आदि लगाए जाएं। साथ ही, हरकी पैड़ी को और भव्य बनाया जाए।
एड्स जागरूकता संगोष्ठी
हरिद्वार: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बालाजी इंस्टीट्यूट में विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की। IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केपीएस चौहान ने कहा कि एड्स एक गंभीर बीमारी है जो असुरक्षित यौन संबंध और दूषित रक्त के कारण होती है। उन्होंने सुरक्षित यौन संबंध और जागरूकता को इस बीमारी से बचाव का एकमात्र तरीका बताया। संगोष्ठी में अन्य डॉक्टरों ने भी एड्स के खतरों और बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला।
* एड्स असुरक्षित यौन संबंध और दूषित रक्त से होता है।
* एड्स से बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध और जागरूकता जरूरी है।
* इलेक्ट्रोहोमियोपैथी एड्स के इलाज में प्रभावी हो सकती है।
संक्षेप में: एड्स जागरूकता संगोष्ठी में डॉक्टरों ने एड्स के खतरों के बारे में बताया और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया।
निकाय चुनाव हेतु वार्डों में दूसरे राउंड की बैठकें प्रारंभ- संजय सैनी
हरिद्वार: आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर 14 स्थित विकास कॉलोनी में वार्ड के भावी पार्षद प्रत्याशी सचिन प्रजापति के संयोजन एवंम जिला अध्यक्ष इंजी.संजय सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर इंजी.संजय सैनी ने कहा कि लोगों को पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई थीं। इसके पश्चात इस कॉलोनी के लोगों ने पार्टी के पार्षद प्रत्याशी को अपने काम बताएँ। मात्र 18दिन में ही इस वार्ड में पीछे स्थित एक पार्क की अपनी लेबर लगाकर और नगर निगम के माध्यम से सफाई कराई,मंदिर का फर्श डलवाया,7 स्ट्रीट लाइट लगवाई,8स्ट्रीट लाइट रामघाट मंदिर पर लगाई गयी। इसी के साथ सड़कों की मरम्मत कराई गईइसी से प्रभावित होकर बैठक में सौरभ सैनी,आलोक,संदीप,अरविंद,चंद्र प्रकाश ,हिमांशु,विपिन,बबलू,छोटू,हर्षित,बालकरण,विजय,पुष्पा,संतोष,सपना,सोमवती,पूजा,मोनिका,उषा,ममता,सावित्री देवी,इन लोगों ने पार्टी के सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह,जिला महासचिव अमरीश गिरी,जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन,जिला सह सचिव दयाराम,जिला मीडिया प्रभारी अक्षय सैनी,गुलशन आदि मौजूद रहे।