हरिद्वार: कनखल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसी क्रम में कनखल पुलिस ने बैरागी कैम्प हेलीपेड के पास एक एक्सयूवी 500 कार को रोका और तलाशी ली। कार से 20 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपी की पहचान शंकर कुमार निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी, थाना कोतवाली सिविल लाइंस, जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, बीए पास आरोपी मुनाफे के लिए कुछ समय पहले ही स्मैक तस्करी के धंधे में शामिल हुआ था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मुरादाबाद में स्मैक उपलब्ध कराने वाले ड्रग पैडलर की तलाश शुरू कर दी है।
यह गिरफ्तारी हरिद्वार पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का नतीजा है। पुलिस का कहना है कि वे ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे।
2024-12-04