देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देहरादून स्थित दून सैनिक इंस्टीट्यूट में आयोजित दो दिवसीय टोंस हिमालयन योग रिट्रीट 2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल स्वर्गीय अवनीश प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जोशी ने कहा कि योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग अब जन-जन तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता के कारण ही आज योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।”
उन्होंने योग साधकों से आग्रह किया कि वे योग को नियमित रूप से अपनाएं और दूसरों को भी योग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि योग से स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है।
स्वर्गीय लेफ्टिनेंट कर्नल अवनीश प्रताप सिंह की बेटी वेदांशी सिंह ने कथक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में योगाचार्यों ने विभिन्न प्रकार के योगासन, ध्यान और प्राणायाम का प्रदर्शन किया।
2024-12-07