हरिद्वार में जल्द ही एक अनूठा धार्मिक स्थल स्थापित होने जा रहा है। यहां विश्व का पहला 51 शक्तिपीठ और 12 ज्योतिर्लिंग एक ही स्थान पर बनाया जाएगा। शक्त अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य ललितानंद जी महाराज और समाजसेवी देवराज पवार के हाथों इस मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हो चुका है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 35 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। आचार्य ललितानंद जी ने बताया कि देवी सती के 51 अंगों से जुड़े शक्तिपीठ भारत के विभिन्न हिस्सों में स्थित हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब सभी 51 शक्तिपीठ एक ही स्थान पर होंगे। साथ ही, यहां 12 ज्योतिर्लिंगों का भी दर्शन होगा।
यह मंदिर पूरी तरह से जन सहयोग से बनाया जाएगा। आचार्य जी ने देशवासियों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है। यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
2024-12-09