हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में पहला बैच पास आउट, छात्रों को चरक शपथ

Listen to this article


हरिद्वार: राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में मंगलवार को एक ऐतिहासिक दिन देखा गया। कॉलेज के पहले बैच के 100 छात्रों को व्हाइट कोर्ट सेरेमनी में चरक शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत मुख्य अतिथि थे।

डॉ.रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पहले बैच के रूप में बहुत भाग्यशाली हैं। अब इस कॉलेज की छवि बनाना उनके हाथ में है। उन्होंने छात्रों को एक आदर्श कॉलेज बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्रों को पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह के संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जो हर साल 1200 डॉक्टरों को तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। 2027 तक राज्य में शत-प्रतिशत डॉक्टर होंगे।
डॉ. रावत ने बताया कि 2025-26 में रूद्रपुर और 2026-27 में पिथौरागढ़ में नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों को कम से कम पांच परिवारों को गोद लेना होगा ताकि वे जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा कर सकें।
कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रंगील सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।