प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना हुई महानिर्वाणी अखाड़े की जमात

Listen to this article


हरिद्वार: श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के रमता पंचों की जमात बृहस्पतिवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हो गई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ जमात को रवाना किया।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि कुंभ का पर्व समुद्र मंथन काल से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि कुंभ विचारों का मंथन है और इस पर्व पर देश-दुनिया के साधु-संत इकट्ठा होकर समाज और देश हित में निर्णय लेते हैं।
महंत सूर्यमोहन गिरी ने बताया कि 22 दिसंबर को प्रयागराज में महानिर्वाणी अखाड़े की कुंभ मेला छावनी में अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित की जाएगी। उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों को प्रयागराज कुंभ मेला में गंगा स्नान करने और संतों के दर्शन करने की अपील की।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सहित अखाड़े के अनेक संत मौजूद रहे।
मुख्य बिंदु:
* श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की जमात प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना
* अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किया रवाना
* कुंभ पर्व समुद्र मंथन काल से चला आ रहा है
* कुंभ विचारों का मंथन है
* 22 दिसंबर को प्रयागराज में अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित की जाएगी