हरिद्वार में पिछले कुछ दिनों से पांच बच्चे लापता थे। इनमें से तीन लड़के और दो लड़कियां थीं। इन बच्चों के परिवार वाले बहुत परेशान थे और उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसी बीच, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की एक विशेष टीम ने इन बच्चों को ढूंढने के लिए एक अभियान शुरू किया। इस अभियान का नाम ऑपरेशन स्माइल था। टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की और अलग-अलग लोगों से पूछताछ की।
आखिरकार, टीम को इन बच्चों को ढूंढने में सफलता मिल गई। सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया।
फिर, AHTU की टीम ने इन बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया। जब परिवारों को अपने बच्चे वापस मिले तो वे बहुत खुश हुए। उन्होंने AHTU की टीम का धन्यवाद किया।
किसने किया काम?
इस पूरे ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल विनीता सेमवाल, कांस्टेबल मुकेश कुमार, दीपक चंद और जयराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
2024-12-15