व्यापारियों की मांग: व्यापार नीति आयोग का गठन हो

Listen to this article


हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से व्यापार नीति आयोग बनाने की मांग उठाई है। मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि आयोग के गठन से व्यापारियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।
सेठी ने कहा कि व्यापारियों के लिए एक विशेष बीमा योजना बनाई जानी चाहिए, ताकि किसी आपदा या व्यापार में नुकसान की स्थिति में उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने यह भी मांग की कि व्यापारियों को सरकार की ओर से विशेष सुविधाएं दी जाएं, क्योंकि वे देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
व्यापार मंडल ने यह भी मांग की है कि व्यापारियों के लिए पेंशन योजना शुरू की जाए और व्यस्त बाजारों में निःशुल्क पार्किंग की सुविधा दी जाए।
बैठक में मौजूद रहे, सुनील सेठी, प्रीत कमल, नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, पंकज माटा, भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, मुकेश अग्रवाल, अनिल कोरी, राकेश सिंह, हरीश अरोड़ा, पवन पांडे, एस.के सैनी, रमन सिंह और गौरव गौतम।
अन्य मांगे:
* रानीपुर मोड़ क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान
* व्यापारियों के लिए बेहतर योजनाएं