ताजा खबर:  हरिद्वार में पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को मिला प्रशिक्षण, जिला जज ने किया सम्मानित

Listen to this article


हरिद्वार: विकास भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में नवचयनित पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला जज प्रशांत जोशी ने कहा कि “जानकारी है जरूरी, इससे होती है अधिकारों की रक्षा पूरी।” उन्होंने कहा कि पैरा लीगल वॉलेंटियर्स पीड़ितों की आवाज बनकर न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जिला जज ने कहा कि पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को पीड़ितों से सीधे संवाद करने का मौका मिलता है, जिससे वे उनकी समस्याओं को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन वॉलेंटियर्स के माध्यम से सभी को आसानी से न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी और सभी के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।
जिला जज ने पैरा लीगल वॉलेंटियर्स को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके हौसले को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ये वॉलेंटियर्स न्यायपालिका की नींव हैं और शोषितों व वंचितों की मदद करने का महत्वपूर्ण काम करते हैं। उन्होंने वॉलेंटियर्स को सलाह दी कि वे पीड़ितों को गलत सलाह देने से बचें और अगर कोई मामला उनकी समझ से परे हो तो पीड़ित को डीएलएसए ऑफिस ले जाएं।
जिला जज ने यह भी बताया कि 22 दिसंबर को लक्सर में एक बहुद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरजीत कौर, मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट अविनाश श्रीवास्तव, और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से रमन कुमार सैनी, संगीता भारद्वाज आदि उपस्थित थे।