ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय ने मनाया पहला विश्व ध्यान दिवस

Listen to this article


हरिद्वार: ब्रह्माकुमारीज विश्वविद्यालय हरिद्वार ने हाल ही में गोविंदघाट में पहला विश्व ध्यान दिवस मनाया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

मुख्य वक्ता, मंजू दीदी ने बताया कि परमपिता परमेश्वर से जुड़ना ही असली ध्यान है। इससे मन की नकारात्मकता दूर होती है और शांति मिलती है। संत स्वामी रवि देव शास्त्री ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज मन का उपचार ध्यान के माध्यम से करती हैं और हमें सकारात्मकता की ओर ले जाती हैं। दर्जाधारी राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज अध्यात्म के माध्यम से समाज को नई चेतना दे रही हैं।
ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय हरिद्वार की प्रमुख मीना दीदी ने कहा कि यह आयोजन मानवता के कल्याण के लिए एक महान कार्य है।
इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।