निकाय चुनाव को लेकर यूकेडी ने नियुक्त किए वार्ड प्रभारी

Listen to this article


हरिद्वार:  नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड क्रांतिदल के महानगर पदाधिकारियों की भूपतवाला स्थित कैंप कार्यालय में महानगर प्रभारी सुमित अरोड़ा की अध्यक्षता व महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत के संचालन में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने नगर निकाय की तैयारी करते हुए महानगर प्रभारी सुमित अरोड़ा से विचार विमर्श कर वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए रवि जैन को 1-6,संदीप अग्रवाल को 7-12,विजय कुमार को 13-18,तरूण जोशी को 19-24,हेमलता जोशी को 25-30,चंद्रशेखर गोस्वामी को 30-36,बबीता त्यागी को 37-42,प्रदीप उपाध्याय को 48-54 तथा सुरेंद्र कुमार को वार्ड 54-60 की जिम्मेदारी सौंपी। महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा की 23 तारीख से कोई भी सदस्य व् आमजन भी टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं। जनता का चुनाव है और जनता की सेवा करने वाले को ही दल टिकट देगा। बैठक में मुख्य रूप से महानगर चुनाव प्रभारी सुमित अरोड़ा, सरिता पुरोहित,रविन्द्र वशिष्ठ,रवि जैन,हेमलता जोशी,संदीप अग्रवाल,सुरेंद्र कुमार,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।