हरिद्वार: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोगपुर स्थित श्री बालाजी स्टोन क्रेशर में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। मृतक की पहचान जॉनी (22 वर्ष) पुत्र धीर सिंह, निवासी पंडितपुरी लक्सर के रूप में हुई है। वह क्रेशर में मुंशी के पद पर कार्यरत था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जॉनी रात-दिन क्रेशर पर ही रहता था। बीती रात उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया। पुलिस ने क्रेशर की सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, विधायक ने किया कोतवाली का घेराव
सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण खानपुर विधायक उमेश कुमार के पास पहुंचे और जॉनी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। विधायक उमेश कुमार ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जॉनी की सगाई दो दिन बाद होनी थी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने की उम्मीद है।
2024-12-22