उत्तराखंड में बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा: देवभूमि को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे

Listen to this article


हरिद्वार: विश्व हिंदू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल ने उत्तराखंड में शौर्य जागरण यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड में बढ़ते लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाना है।
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और इसे किसी भी कीमत पर दैत्यभूमि नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजरंग दल हिंदू समाज की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने कहा कि वर्तमान में हिंदू समाज सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। उन्होंने हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा में प्रमुख रुप से महंत ओमदास जी महाराज,वीरेंद्र कीर्तिपाल,बलराम कपूर,सौरभ चौहान,रोहित शास्त्री, भूपेंद्र सैनी,जीवेंद्र तोमर,अमित मुल्तानिया,प्रजीत कुमार,सौरभ चौहान,नवीन तेश्वर,हिमांशु सैनी, कार्तिक दिवाकर,जयकरण उपाध्याय के साथ हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
मुख्य बिंदु:
* उत्तराखंड में बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा
* लव जिहाद, धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज
* उत्तराखंड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे
* हिंदू समाज की रक्षा के लिए बजरंग दल हमेशा तत्पर