बड़ी खबर: हरिद्वार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश गुजराल चुनावी समर में कूदे

Listen to this article

वार्ड नंबर चार-पांच से की पार्षद पद की दावेदारी

हरिद्वार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पत्रकार सतीश गुजराल ने आज नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर चार और पांच से पार्षद उम्मीदवार बनाए जाने के लिए आवेदन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हरिद्वार के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक श्री शूरवीरसिंह सजवान को सौपा। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुपुत्र वीरेंद्र रावत भी मौजूद थे।

सतीश गुजराल हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की पंक्ति में जाने-माने जाते हैं, वह नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी से शहर कांग्रेस कमेटी में विभिन्न पदों पर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। छात्र जीवन में सक्रिय राजनीति में भाग लेते हुए अखिल भारतीय छात्र संगठन की हरिद्वार इकाई का अध्यक्ष भी रह चुके हैं।  साफ़-सुथरी और ईमानदार छवि वाले श्री गुजरात का कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उक्त वार्डों में प्रत्याशी बनाया तो वह निश्चित ही सफलता हासिल करेंगे जो क्षेत्र के विकास के लिए बहुत अच्छा होगा।