खास खबर:  हरिद्वार में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि, पुस्तक विमोचन

Listen to this article


गणेश शंकर विद्यार्थी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता -सुबोध उनियाल

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के तत्वावधान में हरिद्वार में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में डा. शिवा अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘यादों के दस्तख़त’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में खेल, पत्रकारिता और शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पत्रकारों से सही खबरें जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया    समाचार पत्र देश दुनिया को नई राह दिखा रहे हैं। पत्रकारिता अपने सिद्धांतों पर खरी रहेगी तो समाज का उत्थान भी निश्चित रूप से होगा। उन्होंने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनका जीवन दर्शन सदैव प्रासंगिक रहेगा।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति ने गणेश शंकर विद्यार्थी के समाज में योगदान को याद किया अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे साहित्यकार डॉ. योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण, संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनंद भारद्वाज, विधायक विजय पाल सजवान आदि ने पुस्तक की प्रशंसा की। एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय ने कहा कि एनयूजेआई देश के पत्रकारों कि सबसे बड़ी संस्था है एवं हरिद्वार कि पत्रकारिता अपने रचनात्मक योगदान के लिये जानी जाती है। एनयूजे (आई) हरिद्वार के जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि एनयूजेआई पत्रकारों के हितों में काम कर रही है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि पत्रकारों के हित और सुरक्षा पर संगठन तेजी से काम कर रहा है।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री प्रदीप जोशी, बिजेंद्र हर्ष, गुलशननैय्यर, श्रवण झा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष, संजय आर्य, धर्मेन्द्र चौधरी, राहुल वर्मा, सुनील पाल, संदीप रावत, बालकृष्ण शास्त्री, राव रियासत पुंडीर, राधा नागरथ, प्रतिभा वर्मा, कुमकुम शर्मा, जहांगीर आलम, रविंद्र पाल सिंह, पुलकित शुक्ला, सतीश गुजराल, रत्नमणि डोभाल, विक्रम छाछर, त्रिलोकचंद्र भट्ट, नौशाद खान, राजकुमार पाल, शाहनवाज, रोहित सिखौला, हिमांशु द्विवेदी, राधिका नागरथ ,लव शर्मा, संतोष चौहान, अमरीश आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।