हरिद्वार में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की झूठी सूचना पर पहुंची पुलिस को होटल में शराब पीते युवक-युवतियां मिले।
क्या हुआ?
* शुक्रवार रात, रानीपुर कोतवाली पुलिस को शिवालिक नगर स्थित एक होटल में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की सूचना मिली।
* सूचना पर पहुंची पुलिस को होटल में शराब पीते युवक-युवतियां मिले।
* पूछताछ में पता चला कि नशे की हालत में एक युवक ने झूठी सूचना दी थी।
कौन थे ये लोग?
* सभी युवक-युवतियां दोस्त थे और हरिद्वार घूमने आए थे।
* युवक हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले थे, जबकि युवतियां दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद की रहने वाली थीं।
क्या हुई कार्रवाई?
* पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया और पुलिस एक्ट के तहत चालान किया।
* उनकी दो गाड़ियां भी जब्त कर ली गईं।
* होटल स्वामी को भी चालान किया गया और चेतावनी दी गई।
कौन-कौन था शामिल?
* औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत
* महिला एसआई पूजा मेहरा
* कांस्टेबल नरेंद्र राणा और अमित राणा
2024-12-28