लघु व्यापार एसोसिएशन ने दिया भाजपा को समर्थनलघु व्यापारियों को सभी वार्डो में वेडिंग जोन में व्यवस्थित किया जाए-संजय चोपड़ा

Listen to this article


हरिद्वार:   लघु व्यापार एसोसिएशन ने हरिद्वार नगर निगम चुनाव में भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के कार्यालय पर  फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। मेयर प्रत्याशी किरण जैसल सहित भाजपा के सभी वार्ड प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान करते हुए संजय चोपड़ा ने मांग की कि हरिद्वार नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड गठित होने के उपरांत समस्त नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, केंद्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार सभी वाडो में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किया जाए। भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाने के लिए उनके शहरी विकास मंत्री कार्यकाल में प्रदेश के सभी नगर निकायों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को विकसित किए जाने को लेकर नियमावली बनाई गई थी। आज फेरी नीति नियमावली के तहत राज्य के सभी नगर निकायों के माध्यम से लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार का संरक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक सहित, विकास तिवारी, पूर्व पार्षद सुभाष कुमार तथा सुनील कुकरेती, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, विकास सक्सेना, प्रद्युमन सिंह, शुभम सैनी, कुंदन कश्यप, दिलीप गुप्ता, मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार, जय भगवान, रणवीर सिंह, धर्मपाल, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, सचिन बिष्ट, चंदन रावत, फूल सिंह, कामिनी मिश्रा, मंजू पाल, सुनीता चौहान, पुष्पा दास, अनीता देवी आदि लघु व्यापारी शामिल रहे।