बड़ी खबर:  ठगी का शिकार बने वरिष्ठ पत्रकार ललितेंद्र नाथ

Listen to this article


हरिद्वार: शहर में बढ़ते अपराधों का ग्राफ लगातार ऊंचा होता जा रहा है। ताजा मामला प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री और वरिष्ठ पत्रकार ललितेंद्र नाथ के साथ हुई ठगी का है। नाथनगर ज्वालापुर निवासी ललितेंद्र नाथ ने बताया कि रानीपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति ने खुद को उनका साला बताकर उनकी कीमती सोने की अंगूठी ठग ली।

पीड़ित पत्रकार के मुताबिक, दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे जब वे स्कूटी से हरिद्वार जा रहे थे, तब एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जीजा जी कहकर संबोधित किया और पैर छूकर कहा कि वह उनका साला है। बातों में उलझाकर उसने ललितेंद्र नाथ से उनकी नीलम जड़ी सोने की अंगूठी ले ली और फिर गायब हो गया।
सीसीटीवी कैमरों पर उठे सवाल
इस पूरी घटना को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद किया गया है। लेकिन पीड़ित पत्रकार ने प्रशासन के सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर को कवर करने के दावे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इतने व्यस्तम चौराहे को भी पूरी तरह से सीसीटीवी से कवर नहीं किया