मेयर प्रत्याशी बालियान व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

Listen to this article

कॉरिडोर सिर्फ उजाड़ने की योजना-अमरेश देवी
हरिद्वार: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने वार्ड 8गऊघाट बाजार में बाइक रैली निकाली।नगर कोतवाली के सामने रामलीला मैदान से शुरू हुई बाइक रैली मोती बाजार,हरकी पैड़ी,अपर रोड होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची। इसी के साथ मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने वार्ड 11श्रवणनाथ नगर में राजीव भार्गव,वार्ड 13मायापुर में रेखा रानी,वार्ड 44त्रिमूर्तिनगर में तजाकिर,वार्ड 50 मैदानियान में नीलोफर अंसारी,वार्ड 52अहबाब नगर में अवधेश कुमार, वार्ड 53 विष्णुलोक में पार्षद प्रत्याशी अमित चंचल के साथ जनसंपर्क किया। इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान ने कहा कि मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में लोग कांग्रेस को वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के कुशासन से त्रस्त है। बीजेपी जो भी वादे करती है उसे पूरा नहीं करती।कॉरिडोर योजना सिर्फ उजाड़ने की योजना है। विपक्ष जनता की आवाज होती है और बीजेपी उस आवाज को दबाने का कार्य करती है।इस अवसर पर निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा,महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग,मुरली मनोहर,इशिता सेढा,चोखेलाल,एड.अरविंद शर्मा, वरुण बालियान,लता जोशी,अंजू द्विवेदी,संतोष चौहान,कैश खुराना,विकास चंद्रा,अमन शर्मा,रचना शर्मा,रविबाबू शर्मा,रवीश भटीजा,नीरव साहू,आशु भारद्वाज,दीपक तोमर,अखिल त्यागी,ईशान झा ,राजन कौशिक,आशीष अग्रवाल,शशांक शर्मा,आयुष सैनी,राजेश अग्रवाल,सागर बत्रा,विपिन खन्ना ,राधेश्याम राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।