हरिद्वार में 8 फरवरी को होने जा रहा है एक यादगार कार्यक्रम
हरिद्वार: वैश्य समाज की ओर से प्रेम नगर आश्रम में भव्य श्री खाटूश्याम लीला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में टीवी सीरियल महाभारत के कलाकार और फिल्म जगत के मशहूर संगीतकार बर्बरीक से खाटूश्याम बनने तक की पूरी कहानी को एक जीवंत नाटक के रूप में पेश करेंगे।
ये पहली बार है जब उत्तराखंड में ऐसा भव्य आयोजन हो रहा है!
खाटूश्याम के भक्तों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपको निशुल्क पास लेना होगा। ये पास आप वैश्य समाज या खाटूश्याम परिवार से जुड़ी किसी भी संस्था से प्राप्त कर सकते हैं।
आयोजन में शामिल होने वाले मुख्य लोग:
* बालकृष्ण गुप्ता (संरक्षक)
* पराग गुप्ता (अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष)
* अरविंद अग्रवाल (महामंत्री)
* प्रदीप बृजवासी (वरिष्ठ मंत्री)
* अनुज गोयल (उपाध्यक्ष)
* नवीन गोयल (कोषाध्यक्ष)
* प्रशांत मेहता
* विजय गोयल (श्री श्याम मंडल परिवार ट्रस्ट)