गुर्जर समाज का शक्ति प्रदर्शन: रंग महल में उमड़ी हजारों की भीड़

Listen to this article

हरिद्वार : लक्सर में प्रस्तावित गुर्जर स्वाभिमान महापंचायत को प्रशासन द्वारा स्थगित किए जाने के बावजूद हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग लंढौरा के ऐतिहासिक रंग महल पर एकत्र हो गए।
महल के सम्मान की बात पर अड़े समुदाय के लोग:
गुर्जर समाज के लोगों का कहना था कि रंग महल उनकी सांस्कृतिक धरोहर है और वे इसका अपमान सहन नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि महल को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचाया जाए। हालात तब तनावपूर्ण हो गए जब भीड़ ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी और महल के दरवाजे खोलने की मांग को लेकर छत पर चढ़ गई। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन ने महल के दरवाजे बंद कर दिए और जिले का सुरक्षा बल लंढौरा की ओर रवाना किया गया।
घोषणा के बावजूद जुटी भारी भीड़:
गुर्जर समाज ने शुरुआत में महापंचायत लक्सर में आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसे लंढौरा स्थानांतरित कर दिया गया। सोशल मीडिया के जरिए इस बदलाव की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग रंग महल पर पहुंच गए।
राजनीतिक टकराव की छाया:
उत्तराखंड की राजनीति में इस घटनाक्रम के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। फायरिंग मामले में जेल गए प्रणव चैंपियन ने महापंचायत स्थगित करने की अपील करते हुए एक पत्र भेजा था, जिस पर आयोजन समिति ने सहमति भी जताई थी। इसके बावजूद, समाज के लोग रंग महल पर जुटे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्थिति पर नजर बनाए हुए प्रशासन:
इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।