हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां महिलाओं ने एक युवक को ठगी का शिकार बना लिया। ठगी के मामले में अब महिलाएं भी पुरुषों से आगे निकल रही है। ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आए हैं जहां शातिर प्रवृत्ति की दो महिलाएं एटीएम के अंदर पहुंचे युवक को झांसे लेकर एटीएम कार्ड बदल उसके खाते से 53 हजार रुपये उड़ा लिए। अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बाद युवक सीधे हल्द्वानी कोतवाली पहुंच अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया जा रहा कि शुक्रवार दोपहर एटीएम के भीतर से पैसे निकाल रहे युवक को दिनदहाड़े दोनों महिलाओं ठगी का शिकार बना दिया।
पुलिस के मुताबिक रामपुर रोड चांदनी चौक आनंदपुर निवासी युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार सुबह दस बजे वह कलावती कालोनी चौराहे पर स्थित एक एटीएम में पैसे निकालने गए थे। इस दौरान दो बार ट्राई करने के बाद भी पैसे नहीं निकले इसके बाद उन्होंने बाहर खड़ी दो महिलाओं से पैसे निकालने में मदद मांगी। इस दौरान महिलाओं ने युवक के एटीएम से पैसे निकलवाने में मदद करने लगी उसके बावजूद भी पैसा नहीं निकला । इस दौरान महिलाओं ने मौका पाकर युवक को बातों बातों में फंसा कर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। युवक का आरोप है कि जब वह घर आया तो जो एटीएम उसके पास था जब एटीएम को चेक किया तो एटीएम बदला हुआ था। थोड़ी देर बाद उसके खाते से 53330 रुपये निकल लिए गए हैं। पैसे निकालने का मैसेज आते हैं उसके होश उड़ गए, इस दौरान युवक को ठगी का एहसास हुआ। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी चेक किया जा रहा है।
2025-02-01