पुलिस ने तीन सिपाहियों समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार, 7.50लाख रुपए की लूट का मामला

Listen to this article

देहरादून: देहरादून पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन सिपाहियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर एक व्यक्ति से सस्ते डॉलर दिलाने के नाम पर 7.50 लाख रुपये की लूट करने का आरोप है।
क्या है मामला?
उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसे सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपये लूट लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और तीन सिपाहियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लाख तीस हजार रुपये नकद और 500 डॉलर बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ में घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर रवाना की गई हैं।
एसएसपी का कड़ा संदेश
इस पूरे मामले में एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध चाहे कोई भी करे, यदि उसने अपराध किया है, तो उसे जेल जाना तय है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
* अब्दुल रहमान (34 वर्ष), निवासी जलालपुर, रुड़की, हरिद्वार, तैनात IRB-II झाझरा, प्रेमनगर, देहरादून
* सालम (32 वर्ष), निवासी डोबरी, थाना सहसपुर, देहरादून, तैनात IRB-II झाझरा, प्रेमनगर, देहरादून
* इकरार (43 वर्ष), निवासी नैहनपुर, लक्सर, हरिद्वार, तैनात थाना प्रेमनगर, देहरादून
* राजकुमार (35 वर्ष), निवासी जोटाड़ी, पोस्ट टीकोची, मोरी, उत्तरकाशी
* राजेश रावत (40 वर्ष), निवासी माकुड़ी, पोस्ट टिकोची, मोरी, उत्तरकाशी
* कुंदन सिंह नेगी (45 वर्ष), निवासी सुतौ, थाना नंदा नगर, चमोली
* राजेश कुमार चौहान (59 वर्ष), निवासी कांडा, तहसील अरहाल, रोहड़ू, शिमला
यह घटना पुलिस विभाग के लिए एक बड़ा झटका है। तीन सिपाहियों का इस लूट में शामिल होना बेहद शर्मनाक है। पुलिस विभाग को ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।