खास खबर: हरिद्वार तहसील दिवस: 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

Listen to this article

हरिद्वार तहसील में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और 19 में से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
मुख्य शिकायतें:
* पैमाइश
* कब्जा
* जल निकासी
कुछ प्रमुख मामले:
* अनिल गुप्ता: शांतिपुरम कॉलोनी में छोटी पुलिया की जर्जर हालत और अवैध कब्जे से मुक्ति की शिकायत। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त और सिंचाई विभाग को जांच के आदेश दिए।
* गुलशन कक्कड़: सुभाष घाट पर तख्त पर कब्जे की शिकायत। जिलाधिकारी ने एसएचओ कोतवाली को जांच के निर्देश दिए।
* जगपाल सिंह: हरदेवपुर सहदेवपुर में पड़ोसियों द्वारा खेत की डोल पर अवैध कब्जा कर पेड़ लगाने की शिकायत। जिलाधिकारी ने एसडीएम हरिद्वार को जांच के आदेश दिए।
* नौमान: नीलखुदाना ज्वालापुर में जानमाल की रक्षा की प्रार्थना। जिलाधिकारी ने सीओ ज्वालापुर को जांच के आदेश दिए।
* लोकेश मेंहदीरत्ता: कनखल में पड़ोसियों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच के आदेश दिए।
* मांगी रिपोर्ट: जगजीतपुर में पड़ोसियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट की शिकायत। जिलाधिकारी ने सीओ सिटी हरिद्वार को जांच के आदेश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देश:
* सीएम पोर्टल पर शिकायतों पर सजग रहें और उनका निस्तारण करें।
* तहसील दिवस में दर्ज सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करें।
* शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से करें।
मौजूद अन्य अधिकारी:
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी आर.के.सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसडीएम मानस मित्तल, डीपीओ अतुल प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता, तहसीलदार प्रियंकारानी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।