हरिद्वार, हरिद्वार के नंगली बेला आश्रम में भारतीय रेडक्रॉस समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित छह दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर (लड़कियों के लिए) का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड रेडक्रॉस के चेयरमैन नरेश चौधरी ने रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूनेंट के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फरीदाबाद जिला रेडक्रॉस शाखा के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और समाज व राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करने के लिए एक मंच की आवश्यकता होती है। रेडक्रॉस एक ऐसा मंच है जो जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा करता है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक युवा रेडक्रॉस के माध्यम से मानवता के लिए सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार किए जाते हैं, ताकि वे युवा देश के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी निभा सकें। उन्होंने हरियाणा रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की भी सराहना की।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि छह दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा प्रांत के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 208 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। शिविर में रेडक्रॉस का इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा, सड़क सुरक्षा, रक्तदान, देहदान, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता, मोबाइल के दुष्प्रभाव आदि विषयों पर जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को एक दिन विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।
शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने विस्तार से बताया कि रेडक्रॉस की स्थापना कैसे हुई और रेडक्रॉस किस प्रकार प्राथमिक चिकित्सा, रक्तदान, अंगदान, आपदा प्रबंधन और अन्य सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि बिजेंद्र सौरोत ने फरीदाबाद रेडक्रॉस द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे रेडक्रॉस के ऐसे स्वयंसेवक हैं जो हर स्थिति में रेडक्रॉस में अपना योगदान देने के लिए तैयार रहते हैं।
पुरुषोत्तम सैनी, कार्यवाहक जिला प्रशिक्षण अधिकारी फरीदाबाद, डॉ. एमपी सिंह ने भी युवाओं को संबोधित किया। डॉ. सीपी यादव ने जादू के माध्यम से प्रतिभागियों का मनोरंजन किया। संसाधन व्यक्ति अनिल सैनी, जो उत्तराखंड प्रदेश में ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य कर रहे हैं, ने आग की सुरक्षा के विषय पर अपने विचार साझा किए। रमेश चौधरी, स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर ने शिविर में आए मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया। मंच संचालन सुरेंद्र श्योराण, फील्ड कोऑर्डिनेटर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय और सहायक प्रोफेसर डॉ. पूजा गुलाटी ने किया। इस अवसर पर संयुक्त शिविर निदेशक सर्वजीत सिंह, विजय कुमार, नंदलाल, राजेश कपूर, जसविंदर सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
2025-02-06