हरिद्वार: विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुई फायरिंग के मामले में हरिद्वार न्यायालय में चल रही कार्रवाई में आज पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और सभी आरोपी न्यायालय में पेश हुए। लंबी बहस के बाद माननीय न्यायाधीश ने सभी पक्षों को सुनने के बाद और आईओ से पूछा क्या जो अपने पूर्व में बयान दर्ज कर दाखिल किए है उनमें बदलाव कैसे हो गया? फिलहाल रीमाँड एप्लीकेशन को माननीय न्यायालय ने खारिज कर दिया है। अगली कार्रवाई तक पूर्व विधायक कुवर प्रणव सिह चैंपियन न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
2025-02-07